भुवनेश्वर, 19 जून : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और रानपुर सीट से विधायक सुरमा पाढ़ी ने बुधवार को ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने ओडिशा विधानसभा के सचिव दशरथी सत्पथी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, उपमुख्यमंत्री के वी सिंह देव और प्रभाती परिदा भी मौजूद थे. इससे पहले भाजपा विधायक दल ने सर्वसम्मति से पाढ़ी को विधानसभा अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया था. ओडिशा के संसदीय कार्य मंत्री मुकेश महालिंग ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री ने बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक से पाढ़ी को समर्थन देने का अनुरोध किया है.
ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अभी तक पाढ़ी ही एकमात्र उम्मीदवार हैं क्योंकि विपक्षी बीजद ने उनके खिलाफ किसी भी उम्मीदवार को खड़ा नहीं किया है. ऐसे में उनकी जीत तय मानी जा रही है. उन्हें बृहस्पतिवार को ओडिशा की 17वीं विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है.
सुरमा पाढ़ी पहली बार साल 2004 में भाजपा के टिकट पर नयागढ़ जिले की रानपुर सीट से विधायक चुनी गई थीं. वह 2004 से 2009 तक ओडिशा में बीजद और भाजपा गठबंधन की सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का भी पद संभाल चुकी हैं. यह भी पढ़ें : NEET Exam Controversy: आम आदमी पार्टी की युवा शाखा ने धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर किया प्रदर्शन
भाजपा ने इस बार ओडिशा विधानसभा में अकेले दम पर बहुमत हासिल करने के बाद सरकार बनाई है. पार्टी को 147 सीट में से 78 सीट पर जीत मिली है. बीजद के पास 51 विधायक हैं, कांग्रेस के पास 14, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पास एक विधायक है, जबकि तीन विधायक निर्दलीय हैं. ओडिशा विधानभा में भाजपा के 78 विधायक हैं और उसे तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी प्राप्त है.