अगरतला, 26 नवंबर भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (एलएपीआई) के अध्यक्ष आदित्य मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि त्रिपुरा के सबरूम में भूमि पत्तन परिचालन के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि आशा है कि (त्रिपुरा में) बांग्लादेश की सीमा से सटे गोमती जिले में भूमि पत्तन अगले साल के प्रारंभ तक चालू हो जाएगा।
मिश्रा ने 'बिल्डिंग ब्रिज: ट्रेड एंड कनेक्टिविटी थ्रू लैंड पोर्ट सबरूम' कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा,‘‘बांग्लादेश से सटे सबरूम में भूमि पत्तन परिचालन के लिए तैयार है। हम इसे 14 अगस्त को शुरू करना चाहते थे, लेकिन पड़ोसी देश में राजनीतिक स्थिति के कारण ऐसा नहीं हो सका।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भूमि पत्तन दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है। हमें उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत तक इसे शुरू कर दिया जाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने मंगलवार को सबरूम भूमि पत्तन को लेकर सभी पक्षों के साथ बैठक की और उन्हें इसके प्रभाव के बारे में बताया। इससे न केवल बांग्लादेश के साथ व्यापार बढ़ेगा बल्कि सीमा के दोनों ओर पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।’’
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को सुगम बनाने के लिए मैत्री सेतु के समीप लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से भूमि पत्तन का निर्माण किया गया है।
आज के कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी, सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष कर के मुख्य आयुक्त शैलेन्द्र कुमार सिन्हा और त्रिपुरा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की निदेशक विश्वश्री बी भी शामिल हुईं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)