रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने देश के आपात स्थिति मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि वोल्गोनेफ्ट-212 टैंकर तूफान में फंस गया और उसका अगला हिस्सा फट गया।
टैंकर पर चालक दल के 13 सदस्य सवार थे और ईंधन भरा हुआ था।
अधिकारियों ने बताया कि यह क्षति खराब मौसम के कारण हुई।
आपात मंत्रालय ने बताया कि दूसरा टैंकर वोल्गोनेफ्ट 239 भी तूफान में क्षतिग्रस्त हो गया। इस पर चालक दल के 14 सदस्य सवार थे।
केर्च जलडमरूमध्य रूस के कब्जे वाले क्रीमिया प्रायद्वीप को रूस से अलग करता है और यह विश्व का एक महत्वपूर्ण समुद्री मार्ग है।
यह जलडमरूमध्य आजोव सागर से काला सागर को जोड़ता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)