आरएसएस प्रमुख मोहन भागवन ने इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Photo Credits: IANS)

नयी दिल्ली, 22 सितंबर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को ‘अखिल भारतीय इमाम संगठन’ के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की.

कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में बंद कमरे में एक घंटे से अधिक वक्त तक बैठक हुई. भागवत के साथ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल, राम लाल और इंद्रेश कुमार थे. यह भी पढ़ें : BMC का उद्धव ठाकरे और CM शिंदे दोनों को झटका, शिवाजी पार्क पर दशहरा रैली की नहीं दी परमिशन

आरएसएस प्रमुख साम्प्रदायिक सौहार्द्र को मजबूत करने के लिए मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा, ‘‘आरएसएस सरसंघचालक हर वर्ग के लोगों से मुलाकात करते हैं. यह निरंतर चल रही सामान्य ‘संवाद’ प्रक्रिया का हिस्सा है.’’