राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- RSS वाले तमिलनाडु का भविष्य तय नहीं  कर सकते
राहुल गांधी (Photo Credits ANI)

तिरूपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का पैतृक संगठन तमिलनाडु का भविष्य तय नहीं कर सकता और इसका फैसला राज्य की जनता एवं इसके युवा करेंगे. एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ''भ्रम'' है और वह सोचते हैं कि वह तमिलनाडु सरकार को ''धमका'' सकते हैं तो वह राज्य के लोगों को भी नियंत्रित कर सकते हैं.

उन्होंने आरोप लगाया, '' वह (मोदी) नहीं समझते हैं कि तमिलनाडु का भविष्य केवल तमिल लोग ही तय कर सकते हैं. नागपुर के 'निक्करवाले' कभी भी राज्य का भविष्य तय नहीं कर सकते हैं. तमिलनाडु के भविष्य का फैसला इसके युवा करेंगे।''उन्होंने कहा कि वह लोगों को सरकार बनाने में मदद करने के लिए तमिलनाडु में हैं जोकि तमिल लोगों के हितों की देखभाल कर सकेगी. यह भी पढ़े: राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा- मैं साफ छवि का इंसान हूं, मोदी से नहीं डरता

राहुल गांधी ने कहा कि उनके तमिलनाडु के साथ ''घरेलू संबंध'' हैं. कृषि कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, '' हम नरेंद्र मोदी को भारत की नींव बर्बाद करने की अनुमति नहीं देंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)