विदेश की खबरें | रोमानिया: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, दक्षिणपंथी व वामंपथी उम्मीदवारों के बीच टक्कर
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

यूरोपीय संघ और नाटो सदस्य रोमानिया में राष्ट्रपति पद के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में हैं और आठ दिसंबर को दूसरे दौर का मतदान होने की उम्मीद है। मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे (भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे) शुरू हुआ और रात नौ बजे (भारतीय समयानुसार देर रात साढ़े बारह बजे) समाप्त होगा। विदेश में रहने वाले रोमानियाई शुक्रवार से ही मतदान कर रहे हैं।

केंद्रीय चुनाव ब्यूरो के मुताबिक अपराह्न दो बजे तक (भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे) 48 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे, जो कुल मतदाताओं का करीब 27 प्रतिशत है।

अंतिम मुकाबला घोर दक्षिणपंथी गठबंधन यूनिटी ऑफ रोमानियन (एयूआर) के नेता जॉर्ज सिमियन और देश की सबसे बड़ी पार्टी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (पीएसडी) के समर्थन वाले वर्तमान प्रधानमंत्री मार्सेल सिओलाकू के बीच हो सकता है।

राष्ट्रपति का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है और उसके पास राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और न्यायिक नियुक्तियों जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण निर्णय लेने की शक्तियां होती हैं।

रोमानिया में एक दिसंबर को संसदीय चुनाव होंगे, जिसके नतीजे देश की अगली सरकार और प्रधानमंत्री को तय करेंगे।

सिमियन (38) अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुखर समर्थक हैं और एक विवादास्पद हस्ती माने जाते हैं। उन्होंने मॉल्डोवा को फिर से मिलाने का अभियान चलाया, जिसकी वजह से मॉल्डोवा ने इस साल सुरक्षा चिंताओं के उनके देश में आने पर लगी रोक की अवधि और पांच साल तक बढ़ा दी। इसी कारण से उनके पड़ोसी यूक्रेन में भी प्रवेश करने पर रोक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)