काठमांडू, 24 नवंबर नेपाल की एक अदालत ने सहकारी समितियों से धोखाधड़ी और धन शोधन के आरोपों की जांच जारी रखने के लिए पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष रवि लामिछाने की हिरासत रविवार को 15 दिनों के लिए बढ़ा दी।
न्यायाधीश हिमालाल बेलबसे का निर्णय लामिछाने और तीन अन्य पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक छबीलाल जोशी, लीला पछाई और राम बहादुर खनाल पर लागू होता है।
लामिछाने को पहली बार 18 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था और उनकी रिमांड अवधि पहले ही कई बार बढ़ाई जा चुकी है, जिससे उनकी हिरासत अवधि बढ़कर 40 दिन हो गई है।
आपराधिक जांच ब्यूरो (सीआईबी) की टीम ने लामिछाने को काठमांडू के बनस्थली स्थित उनकी पार्टी के कार्यालय से गिरफ्तार किया और सहकारी समितियों से धोखाधड़ी मामले में जांच के लिए उन्हें कास्की जिले के पोखरा स्थानांतरित कर दिया।
एक विशेष संसदीय जांच समिति की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि पूर्व टेलीविजन पत्रकार लामिछाने गोरखा मीडिया नेटवर्क के प्रबंध निदेशक के रूप में तीन करोड़ रुपये सहित कई सहकारी समितियों से धन को निजी खातों में स्थानांतरित करने में शामिल थे।
यह जांच कुछ महीने पहले संसदीय विशेष जांच समिति के निष्कर्षों के बाद की गई है, जिसमें 2022 में राजनीति में शामिल होने के लिए मीडिया कंपनी छोड़ने से पहले गैलेक्सी 4के टेलीविजन का प्रबंधन करते समय लामिछाने पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)