देश की खबरें | कोलकाता मेट्रो की ऑरेंज और पर्पल लाइन के शेष कार्य की समीक्षा की गई

कोलकाता, 11 जुलाई कोलकाता मेट्रो की आंशिक रूप से चालू ऑरेंज और पर्पल लाइन के शेष कार्य की समीक्षा की गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कोलकाता मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य (भूमि एवं सुविधाएं) दिनेश कुमार ने बुधवार को मेट्रो रेल भवन में कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केएमआरसीएल) और रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के अधिकारियों के साथ की गई बैठक में ऑरेंज और पर्पल लाइन पर जारी काम की समीक्षा की।

कुमार ने पर्पल और ऑरेंज लाइन पर शेष कार्य को समय पर पूरा करने के साथ-साथ भूमि अधिग्रहण की प्रगति की भी समीक्षा की।

कोलकाता मेट्रो की ऑरेंज लाइन साल्ट लेक और न्यू टाउन होते हुए न्यू गरिया को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ेगी।

ऑरेंज लाइन के कवि सुभाष (न्यू गरिया) से हेमंत मुखोपाध्याय (रूबी क्रॉसिंग) प्रखंड पर 15 मार्च से वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया गया था।

कोलकाता मेट्रो की ऑरेंज लाइन साल 2026 तक पूरी तरह से शुरू होने की उम्मीद है।

पर्पल लाइन के जोका-माजेरहाट खंड पर वाणिज्यिक परिचालन भी शुरू हो गया है। इसके माजेरहाट-एस्प्लेनेड खंड पर निर्माण कार्य जारी है।

प्रवक्ता ने कहा कि दो-तीन साल में पूरे खंड पर मेट्रो सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)