रिलायंस इंडस्ट्रीज का बिल गेट्स की कंपनी ब्रेकथ्रू एनर्जी वेचर्स में 5 करोड़ डॉलर का निवेश
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 15 नवंबर: रिलायंस इंडस्ट्रीज, माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स की जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिये गठित कंपनी ब्रेकथ्रू एनर्जी वेंचर्स में 5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि यह निवेश अगले 8 से 10 साल में किस्तों में किया जाएगा.

कंपनी ने कहा कि उसने ब्रेकथ्रू एनर्जी वेंचर्स में 5 करोड़ डॉलर तक के निवेश को लेकर पक्का समझौता किया है. यह सीमित भागीदारी वाली हाल में गठित अमेरिका की कंपनी है. ब्रेकथ्रू एनर्जी ऊर्जा और कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण खोज वाली प्रौद्योगिकी के जरिये जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का समाधान निकालने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani Is World’s 4th Richest Person: दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बनें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी, यहां पढ़ें उनकी कितनी है संपत्ति

कंपनी जुटाये गये कोष का उपयोग स्वच्छ ऊर्जा समाधान में नवप्रवर्तन को बढ़ावा देने में करेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बयान में कहा, "उक्त निवेश चरणबद्ध तरीके से अगले 8 से 10 साल में किया जाएगा."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)