प्रधानमंत्री मोदी के पुनर्निर्वाचन से भारत को अगले पांच वर्ष तक स्थिरता मिलेगी: भारतीय-अमेरिकी लेखक
Credit -ANI

वाशिंगटन,30 मई : भारतीय मूल के एक प्रभावशाली अमेरिकी लेखक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 10 साल के शासन के दौरान विकास पर ध्यान केंद्रित किया है और तीसरे बार उनके निर्वाचन से भारत को अगले पांच साल तक स्थिरता मिलेगी साथ ही उन्हें देश के समक्ष मौजूद कुछ प्रमुख चुनौतियों से निपटने का अवसर मिलेगा.

प्रिंसटन निवासी भारतीय-अमेरिकी लेखक राजीव मल्होत्रा ने 'पीटीआई-' के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘भारत इन सभी चुनौतियों (देश के बाहर से मिलने वाली चुनौतियों) का डटकर मुकाबला कर सकता है. भारत, मोदी सरकार के कारण इन सभी चुनौतियों का मुकाबला कर सकता है. यह भी पढ़ें : Anurag Thakur on PM Modi: देश को नरेन्द्र मोदी जैसे ‘दमदार’ प्रधानमंत्री की जरूरत- अनुराग ठाकुर

लोगों के तमाम दावों, तर्कों और आलोचनाओं के बावजूद हकीकत यही है कि उन्होंने विकास किया है और अधिक विकास की आवश्यकता है लेकिन उन्होंने विकास किया है.’’