Anurag Thakur on PM Modi: देश को नरेन्द्र मोदी जैसे ‘दमदार’ प्रधानमंत्री की जरूरत- अनुराग ठाकुर
Credit- ANI,TWITTER X

चंडीगढ़, 30 मई : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को लोगों से नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि देश को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए ‘दमदार’ प्रधानमंत्री की जरूरत है. चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय टंडन के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली में ठाकुर ने यह बात कही.

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने देश को और अधिक सुरक्षित बनाने की जरूरत है, इसलिए हमें एक दमदार प्रधानमंत्री की जरूरत है. आगे के विकास के लिए हमें पूर्ण बहुमत वाली सरकार की जरूरत है.’’ ठाकुर ने कहा, ‘‘हमें नीतियों और कार्यक्रमों के आगे के कार्यान्वयन के लिए स्थिर सरकार की जरूरत है. यह भी पढ़ें : Delhi Water Crisis: ‘टैंकर आ रहे लेकिन पानी नहीं मिल रहा’, राजधानी दिल्ली में गहराया जल संकट- VIDEO

अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचना बेहद जरूरी है और मोदी सरकार ने इसी को सुनिश्चित किया है.’’ ठाकुर ने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस और उसके गठबंधन की सरकार केंद्र में थी तो कई आंतकवादी हमले हुए लेकिन कांग्रेस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही.