देश की खबरें | रवींद्र तेलंग सिक्किम के मुख्य सचिव बने

गंगटोक, 28 दिसंबर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी रवींद्र तेलंग को सिक्किम का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तेलंग, वीबी पाठक की जगह लेंगे जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे।

वर्ष 1995 बैच के अधिकारी तेलंग इससे पहले शिक्षा विभाग के प्रभारी अतिरिक्त मुख्य सचिव थे। वह 2022 से इस पद पर थे।

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने मुख्य सचिव बनाए जाने पर तेलंग को बधाई दी।

तमांग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “सिक्किम सरकार के मुख्य सचिव के रूप में उचित पदोन्नति पर आईएएस रवींद्र तेलंग को हार्दिक बधाई।”

उन्होंने कहा, “यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनके (तेलंग) समर्पण, विशेषज्ञता, दृढ़ता और सार्वजनिक सेवा के आदर्शों के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि तेलंग के नेतृत्व में सिक्किम प्रगति, समृद्धि और नवाचार की नई ऊंचाइयों को छुएगा।

उन्होंने निवर्तमान मुख्य सचिव पाठक को उनके कार्यकाल के दौरान लोगों के कल्याण में योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)