पुलिस ने बताया कि हमलावर स्वीडन में रहता है और वह सीरिया का नागरिक है।
पुलिस प्रवक्ता जेन बर्न्ड्ट ने समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया, ‘‘प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चलता है कि ऐसी आशंका है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। आतंकवादी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। ’’
उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
पुलिस के एक बयान में इसे “हत्या का प्रयास” बताया गया।
इसमें कहा गया कि आरोपी ने दिन में सुपरमार्केट तथा पास के एक होटल के सामने फुटपाथ पर दो व्यक्तियों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। आरोपी ने सुपरमार्केट से यह चाकू चुराई थी।
पुलिस ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया और एक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)