कानपुर, 10 मार्च: कानपुर जिले में बलात्कार की पीड़िता के पिता की घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक दुर्घटना में मौत हो गयी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) प्रीतिन्दर सिंह ने बुधवार को बताया कि जब बलात्कार पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण हो रहा था, उसी समय उसके पिता बाहर चाय पीने निकले तभी एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. घायल पिता को तुरंत लाला लाजपत राय अस्पताल ले जाया गया मगर उनकी मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. डीआईजी ने बताया कि बलात्कार के आरोपी दारोगा के बेटे गोलू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके भाई सौरभ और उसके दोस्त दीपू की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस की पांच टीमें लगायी गयी हैं. इस बीच, कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से और इतनी ही धनराशि दुर्घटना बीमा योजना से देने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: अमरोहा में 15 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को तीन बीघा जमीन पट्टे पर देने का फैसला भी किया गया है.
कानपुर के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने टेलीफोन पर '' को बताया कि बलात्कार पीड़िता के पिता की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले की 'सुबूतों' के आधार पर तेजी से जांच की जा रही और बलात्कार के बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. उनका कहना है कि आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश भी दिये गये हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)