Rampur Shocker: नाबालिग के अपहरण के प्रयास का विरोध करने पर हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
प्रतीकात्मक (Image: Pixabay)

रामपुर (उप्र), 11 फरवरी : रामपुर में एक व्यक्ति ने 16 वर्षीय लड़की के परिवार के सदस्यों पर उस समय हमला कर दिया जब उन्होंने उसके और उसके साथियों द्वारा लड़की का अपहरण करने के प्रयास का विरोध किया. इस हमले में लड़की के चाचा की मौत हो गई तथा उसके पिता एवं चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह घटना रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि को हुई.

रामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग एक नाबालिग के घर गए और वे उसे जबरन ले जा रहे हैं, जिसके कारण लड़की के परिवार के सदस्यों के साथ उनकी झड़प हो गई. लड़की के परिवार ने आरोप लगाया कि नाबालिग लड़की के 52 वर्षीय चाचा की आरोपियों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और उसके पिता और चचेरे भाई घायल हो गए. यह भी पढ़ें : Andhra Pradesh Shocker: इंजीनियरिंग छात्रा से बलात्कार और ब्लैकमेल करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मुख्य आरोपी जोग सिंह (25) को हिरासत में लिया है, जिसने लड़की का ‘‘प्रेमी’’ होने का दावा किया है. एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.