देश की खबरें | राजस्थान: यूएसएड ने दक्षिण एशिया क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा के लिए तीन पहल शुरू की

जयपुर, 22 अक्टूबर अमेरिकी एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएड) ने दक्षिण एशिया क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा प्रगति में तेजी लाने के लिए बनाई गई तीन नयी योजनाएं मंगलवार को यहां शुरू कीं।

आधिकारिक बयान के अनुसार, इन योजनाओं का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करना और दक्षिण एशिया में सतत आर्थिक विकास का समर्थन करना है। बयान के मुताबिक, कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा, “अमेरिका सरकार दक्षिण एशिया के अक्षय ऊर्जा रूपांतरण का समर्थन करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और आज मैं कई प्रमुख योजनाओं की शुरुआत को देखकर रोमांचित हूं क्योंकि वे इस प्रयास को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।”

उन्होंने कहा, ‘‘यह नयी योजनाएं परिवर्तनकारी कदमों के जरिये जलवायु संकट को दूर करने के लिए देशों के साथ साझेदारी करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।’’

राजस्थान सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने फोरम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “दक्षिण एशियाई देशों में तेजी से आर्थिक विकास को देखते हुए, स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को प्राथमिकता देना समय की मांग है।”

उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने और नवीकरणीय ऊर्जा तक सार्वजनिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।

उन्होंने विश्वास जताया कि इस फोरम में होने वाली चर्चा, भविष्य की ऊर्जा नीतियों को आकार देगी।

उन्होंने अमेरिका और अन्य देशों के मेहमानों को राजस्थान के ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)