Haryana Diwali Holiday: इस साल दिवाली के उत्सव के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने एक अहम बदलाव करते हुए 1 नवंबर 2024 के बजाए 31 अक्तूबर 2024 को राजपत्रित अवकाश घोषित किया है. इस संबंध में सरकार ने एक आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की है, जिसमें इस छुट्टी को मान्यता दी गई है. हरियाणा सरकार ने दिवाली के अवसर को ध्यान में रखते हुए इस छुट्टी को 31 अक्तूबर 2024 को करने का फैसला लिया है. इस दिन हरियाणा में सभी सरकारी दफ्तर, बैंक, स्कूल और अन्य सरकारी संस्थान बंद रहेंगे.
हरियाणा सरकार की तरफ से मंगलवार को आदेश जारी किया गया कि दिवाली की छुट्टी शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 के बजाय गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024 को रहेगी. हरियाणा सरकार की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है.
हरियाणा में 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी
हरियाणा में दिवाली के अवसर पर 1 नवंबर 2024 के बजाए 31 अक्तूबर 2024 को राजपत्रित अवकाश होगा। इस संबंध में हरियाणा सरकार ने अधिसूचना जारी की है। #Haryana #DIPRHaryana #Diwali #Diwali2024
— DPR Haryana (@DiprHaryana) October 21, 2024
अधिसूचना के मुताबिक हरियाणा सरकार के सभी विभागों/बोर्डों/निगमों, शैक्षणिक और अन्य संस्थानों में दिवाली त्यौहार के अवसर पर 31 अक्तूबर को राजपत्रित अवकाश रहेगा. शिक्षा निदेशालय द्वारा आदेश मिलने के बाद सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं.