Rajasthan: छात्र-छात्रा का शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
प्रतीकात्मक (Image: Pixabay)

जयपुर, 29 जनवरी : राजस्थान के डूंगरपुर जिले के जंगल में एक छात्र और छात्रा का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और उनकी मौत के पीछे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है.

रामसागड़ा के थानाधिकारी गोपाल नाथ ने बताया कि शवों को मंगलवार देर रात अस्पताल भिजवा कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया. यह भी पढ़ें : महाकुंभ भगदड़ पर जेपी नड्डा और CM सिद्धारमैया ने जताया दुख, कहा- पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदना

उन्होंने बताया कि लड़के की पहचान चेतन (18) के रूप में हुई, जो 12वीं कक्षा में पढ़ता था जबकि लड़की नौवीं कक्षा की छात्रा थी.