![महाकुंभ भगदड़ पर जेपी नड्डा और CM सिद्धारमैया ने जताया दुख, कहा- पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदना महाकुंभ भगदड़ पर जेपी नड्डा और CM सिद्धारमैया ने जताया दुख, कहा- पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदना](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/09/Siddaramaiah-1-380x214.jpg)
नई दिल्ली, 29 जनवरी : प्रयागराज में बुधवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में मची भगदड़ पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने दुख जताया. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, "प्रयागराज महाकुंभ में हुए दुखद हादसे से मन अत्यंत व्यथित है. इस घटना में पीड़ित परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."
उन्होंने सीएम योगी के साथ हुई बातचीत के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा, "महाकुंभ क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं. भाजपा कार्यकर्ता पीड़ितों की सुरक्षा व सहायता हेतु तत्पर हैं." यह भी पढ़े : महाकुंभ भीड़: प्रल्हाद जोशी ने प्रयागराज के लिए हवाई किराये में वृद्धि पर डीजीसीए को लिखा पत्र
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी महाकुंभ भगदड़ पर दुख जताया. उन्होंने कहा, "प्रयागराज में आज महाकुंभ मेले में हुई भगदड़ की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. मैं इस घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. ऐसी खबरें हैं कि भगदड़ में राज्य के कुछ लोग घायल हुए हैं. उन सभी को सुरक्षित राज्य वापस लाने के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है और सरकार अपने लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. महाकुंभ मेले में भाग लेने वाले कन्नड़ लोगों को थोड़ा सावधान रहना चाहिए."
भाजपा नेता और पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "जब भी कोई बड़ा आयोजन होता है तो वहां कुछ अफवाहें फैलाई जाती हैं. उस अफवाह के फैलने का नतीजा यह होता है कि वहां भगदड़ मच जाती है. प्रयागराज में भी कुछ ऐसी अफवाहें फैली होंगी, जिसकी वजह से यह घटना हुई. कुछ लोगों की मौतें हुई हैं और कुछ घायल हैं. लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है."
उन्होंने आगे कहा, "प्रयागराज में जहां यह घटना हुई, वहां प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन आवाजाही नहीं रुकी. बनारस से अयोध्या तक के सभी रास्ते बंद करने पड़े, ताकि और लोग वहां न आ सकें. इसी बीच किसी ने अफवाह फैला दी, जिसकी वजह से यह घटना हुई. जिस तरह से स्थिति को जल्द से जल्द नियंत्रित किया गया और उससे नुकसान कम हुआ. इसके लिए हम सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं. मैं इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं."