Rajasthan By-Election Result 2021: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का श्रेय पार्टी ने गहलोत सरकार को दिया
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Photo Credits: PTI)

Rajasthan By-Election Result 2021:: राजस्थान (Rajasthan)  के वल्लभनगर और धरियावाद के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत पर पार्टी ने इसका श्रेय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)  के नेतृत्व वाली सरकार के सुशासन को दिया.वहीं, विपक्षी दल भाजपा ने हार को परिस्थितिजन्य और स्थानीय समीकरण पर निर्भर करार दिया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जीत पर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों एवं राज्य सरकार के सुशासन पर जनता ने मुहर लगायी है. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद एवं समर्थन देकर जनता ने राज्य सरकार को और अधिक मजबूती प्रदान की है, विकास की कड़ी से कड़ी जोड़ी है तथा एक बड़ा सन्देश दिया है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राजस्थान विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी- प्रीति शक्तावत और नगराज मीणा को विजयी होने पर बधाई दी. पायलट ने सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व और कांग्रेस की विचारधारा मे विश्वास जताने के लिए सभी मतदाताओं का आभार जताया एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, ‘‘यह सीधा संदेश है कि सरकार की कोई विरोधी लहर नहीं है, लोकप्रियता बढ़ी है, हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है और 2023 में भारी बहुमत के साथ दोबारा कांग्रेस पार्टी की सरकार राजस्थान में बनेगी. यह भी पढ़े: By-Election Result 2021: उपचुनाव में कांग्रेस की विजय पर राहुल गांधी ने कहा, ये पार्टी कार्यकर्ता की जीत है, नफरत के खिलाफ लड़ते रहो

राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मदीवारों की जीत को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तीन साल के विकास के कार्यों पर जनता की मुहर बताया है. इस बीच, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि यह पराजय परिस्थितिजन्य है जोकि स्थानीय समीकरण तथा मुद्दों पर निर्भर थी. उन्होंने कहा, ‘‘जब हम सत्ता में थे, तब भी हम उपचुनावों में पराजय से सबक लेकर आगे बढ़े हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)