जयपुर, 28 अप्रैल राजस्थान के दौसा जिले में एक महिला चिकित्सक के आत्महत्या के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी शिव शंकर उर्फ बल्या जोशी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर दौसा में डॉ अर्चना शर्मा के अस्पताल के बाहर धरना दिया था। बाद में पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में भी उसका नाम था।
पुलिस ने जोशी की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इस मामले में अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
दौसा के पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया, ‘‘हमारी टीम घटना के बाद से उसे ट्रैक कर रही थी। आरोपी बल्या जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’
उल्लेखनीय है कि लालसोट में एक निजी अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना शर्मा ने पिछले महीने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले डॉ. शर्मा के खिलाफ उनके निजी अस्पताल में एक गर्भवती स्त्री की मौत के बाद इलाज में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया था।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दौसा के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार को हटा दिया था व लालसोट के थानाधिकारी अंकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया था। मामले की प्रशासनिक जांच जयपुर के संभागीय आयुक्त को सौंपी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)