देश की खबरें | राजस्‍थान : नौकरी का झांसा देकर 70 लाख रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

जयपुर, तीन मई राजस्थान पुलिस की एक टीम ने रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 70 लाख रुपए की ठगी के मामले में तीन साल से फरार आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दौसा के पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि मानपुर थाने की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

उन्‍होंने बताया क‍ि परिवादी ओमप्रकाश मीणा ने आरोपी पवन कुमार शर्मा और उसकी पत्नी पूनम देवी के विरुद्ध 10 जनवरी, 2020 को मानपुर थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, आरोपी दंपती ने परिवादी और उसके मिलने वाले 10 अन्य लोगों से रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 70 लाख रुपए लिये और बाद में उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज होने की सूचना पाते ही आरोपी दंपती फरार हो गये और गिरफ्तारी की डर से छुप रह थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने सवाई माधोपुर निवासी आरोपी पवन कुमार शर्मा को जयपुर के हल्दीघाटी मार्ग प्रताप नगर स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)