कोयंबटूर, 22 अक्टूबर : सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय (डीवीएसी) के अधिकारियों ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु स्टेट एपेक्स कॉऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष एवं अन्नाद्रमुक नेता आर इलानगोवन से जुड़े विभिन्न परिसरों पर शुक्रवार को छापे मारे . ये छापे सलेम में इलानगोवन के एक मकान, फार्म और थुरइयुर में एक कृषि कॉलेज में मारे गए हैं. राज्य के अन्य हिस्सों में भी उनके परिसरों पर तलाशी ली गई.
पूर्व मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के करीबी माने जाने वाले इलानगोवन की संपत्तियों पर शुक्रवार को सुबह छह बजे तलाशी शुरू हुई. पुलिस ने बताया कि अन्नाद्रमुक नेता के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक 3.78 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने के संबंध में मामले दर्ज किए गए हैं. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: छह साल की बच्ची से बलात्कार के दोषी को 15 साल कैद की सजा
सलेम जिले के आथुर में पुथिरागौंदेनपलायम के निवासी इलानगोवन अन्नाद्रमुक की जयललिता पेरवई इकाई के सचिव हैं.
अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई और तिरुचिरापल्ली समेत तमिलनाडु के करीब 20 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है.