नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के निधन पर दुख जताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि देश के गरीब एवं दलित वर्ग ने अपनी बुलंद राजनीतिक आवाज खो दी है.राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘रामविलास पासवान जी के असमय निधन का समाचार दुखद है. ग़रीब-दलित वर्ग ने आज अपनी एक बुलंद राजनैतिक आवाज़ खो दी. उनके परिजनों को मेरी संवेदनाएं.’’
प्रियंका ने कहा, ‘‘रामविलास पासवान जी वर्षों से मेरी मां के पड़ोसी रहे और उनके परिवार के साथ हमारा एक निजी रिश्ता था। उनके निधन की सूचना से बेहद दुःख हुआ है. चिराग जी और परिवार के समस्त सदस्यों को मेरी गहरी संवेदना। इस दुखद घड़ी में हम आपके साथ हैं.’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने पासवान के पुत्र चिराग के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘‘चिराग, आपके पिता के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। रामविलास पासवान जी कमजोर वर्ग के लोगों के हितों के बड़े पैरोकार थे और भारत के बहुलवाद और विविधता में उनकी असीम आस्था थी। यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। आपके, परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना है.’’
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने पासवान के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा, ‘‘पासवान जी कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए बहुत प्रतिबद्ध थे। उनके जाने से एक ऐसा शून्य पैदा हुआ जिसे भरना मुश्किल है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.’’पार्टी के मुख्य पवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘राम विलास पासवान जी के निधन से गहरा आघात लगा। देश की राजनीति में पासवान जी ने एक गहरी छाप छोड़ी और वंचित वर्गों की आवाज़ उठाई.’’
उन्होंने कहा, ‘‘संप्रग सरकार में सोनिया गांधी व डॉक्टर मनमोहन सिंह के साथ ग़रीबी उन्मूलन में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई। भावभीनी श्रद्धांजलि।’’
कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी पासवान के निधन पर दुख प्रकट किया. पासवान का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी. लोक जनशक्ति पार्टी के 74 वर्षीय संरक्षक पासवान का कुछ दिन पहले एक अस्पताल में हृदय का ऑपरेशन हुआ था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)