![Rahul Gandhi Karnataka Visit: राहुल गांधी रविवार से कर्नाटक का दो दिवसीय दौरा करेंगे Rahul Gandhi Karnataka Visit: राहुल गांधी रविवार से कर्नाटक का दो दिवसीय दौरा करेंगे](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/04/38-3-380x214.jpg)
(फाइल फोटो के साथ)
बेंगलुरु, 22 अप्रैल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचेंगे, जहां वह मंदिरों में दर्शन, लोगों से बातचीत और जनता को संबोधित करने सहित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi VIDEO: राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी आवास, अफसर से हाथ मिलाकर सौंपी चाबी, सोनिया-प्रियंका भी रहीं मौजूद
राहुल गांधी के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, वह पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे हुबली पहुंचेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से बागलकोट में कुदाल संगम के लिए उड़ान भरेंगे. कुदाल संगम कर्नाटक के प्रभावशाली समुदायों में से एक लिंगायत संप्रदाय का महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है.
कांग्रेस नेता संगमनाथ मंदिर और एक्य लिंग के दर्शन करेंगे. वह बसवा मंतपा की उत्सव समिति द्वारा आयोजित बसवा जयंती समारोह में भी हिस्सा लेंगे. राहुल इसके बाद जन संपर्क में भाग लेंगे और विजयपुरा में शिवाजी सर्किल पर लोगों को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोमवार दोपहर बेलगावी के रामदुर्ग में गन्ना किसानों से बातचीत करेंगे.
एक सप्ताह के भीतर राहुल की कर्नाटक की यह दूसरी यात्रा होगी. वह 16 अप्रैल को ‘जय भारत’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोलार पहुंचे थे.
आशीष दिलीप
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)