नयी दिल्ली, चार जनवरी पंजाब की महिलाओं के एक समूह ने शनिवार को यहां आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि उनकी पार्टी राज्य में महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करने के अपने वादे को पूरा करने में ‘विफल’ रही है।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा, ‘‘केजरीवाल ने तीन साल पहले हमसे किए गए वादे क्यों नहीं पूरे किए? वह उन्हें कब पूरा करेंगे?’’
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘हमने तीन साल पहले 1,000 रुपये के लिए फॉर्म भरा था। तीन साल से अधिक समय हो गया है, लेकिन हमें अब तक कोई पैसा नहीं मिला है।’’
प्रदर्शनकारियों में शामिल कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा, ‘‘केजरीवाल ने पंजाब की महिलाओं को 1,000 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन आज तक उन्हें कुछ नहीं मिला। अब वह दिल्ली की महिलाओं को 2,100 रुपये देने का वादा कर रहे हैं।’’
वडिंग ने कहा, ‘‘हम इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से दिल्ली की महिलाओं को बताना चाहते हैं कि ये सिर्फ खोखले वादे हैं जो कभी पूरे नहीं होते।’’
एक अन्य महिला प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘हम यहां अपना हक मांगने आए हैं। हम पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किए गए झूठे वादों के लिए न्याय चाहते हैं।’’
कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने कहा, ‘‘केजरीवाल ने पंजाब की महिलाओं से जो वादे किए थे, वे अधूरे रह गए। हम यह सुनिश्चित करने के लिए पंजाब से आए हैं कि दिल्ली की महिलाओं के साथ ऐसा न हो।’’
प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था ‘साड्डा हक, एत्थे रख’ और ‘‘क्या हुआ तेरा वादा, केजरीवाल क्या है तेरा इरादा।’’
केजरीवाल ने 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य दिल्ली की महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक सहायता प्रदान करना है। उन्होंने वादा किया कि चुनाव के बाद यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)