देश की खबरें | दिल्ली: परीक्षा में देरी को लेकर छात्रों के हंगामे के बाद डीयू कला संकाय के डीन ने इस्तीफा दिया

नयी दिल्ली, छह जनवरी दिल्ली विश्वविद्यालय में सामान्य ऐच्छिक परीक्षा के आयोजन में देरी को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) अध्यक्ष रौनक खत्री के नेतृत्व में छात्रों के एक समूह द्वारा कला संकाय के डीन अमिताव चक्रवर्ती से कथित तौर पर बदसलूकी की गयी जिसके बाद उन्होंने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

खत्री ने भी डीन पर छात्रों और प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ ‘दुर्व्यवहार’ करने का आरोप लगाया और कहा कि घटना के समय वह नशे में थे, हालांकि चक्रवर्ती ने इस आरोप से इनकार किया।

यह घटना उस समय घटी जब छात्रों का एक समूह परीक्षा में देरी का विरोध करने के लिए एकत्र हुआ था। परीक्षा सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन ‘गलत सूचना’ के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में छात्रों को डीन का उनके कार्यालय में घेराव करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान जब डीन ने किसी को फोन करने की कोशिश की तब दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष उनसे फोन छीनने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।

मौके पर मौजूद डीयू के साउथ कैंपस के निदेशक ने छात्रों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन छात्रों ने डीन के इस्तीफे की मांग की।

उन्होंने कहा, ‘‘परीक्षा में देरी के कारण छात्रों की मांग के बाद मैंने इस्तीफा दे दिया। मैं काफी दबाव में था, क्योंकि छात्र शांत होने को तैयार नहीं थे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)