Punjab New Traffic Rules: पंजाब में तय गति सीमा से तेज वाहन चलाते या शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर आरोपी को अब जुर्माने के साथ-साथ स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान देना होगा या अस्पतालों में समाज सेवा करनी होगी या फिर रक्त दान करना होगा. विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माने के संबंध में राज्य के परिवहन विभाग द्वारा जारी नयी अधिसूचना के अनुसार, नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने पर तेज गति से वाहल चलाने की पहली गलती के लिए 1,000 रुपये जबकि उसके बाद पकड़े जाने पर 2,000 रुपये का जुर्माना देना होगा.
अधिसूचना के अनुसार, शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पहली गलती पर 5,000 रुपये जबकि उसके बाद की गलतियों के लिए 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा. उसमें कहा गया है कि उक्त दोनों गलतियों के लिए चालक का लाइसेंस तीन महिने के लिए निलंबित किया जा सकता है. आदेश के अनुसार, तेज गति से वाहन चलाने या शराब पीकर या मादक पदार्थ का सेवन करके वाहन चलाने वाले को ‘‘सक्षम प्राधिकार द्वारा तय समाज सेवा भी करनी होगी. यह भी पढ़े: New Traffic Rules in Karnataka: कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, अब 4 साल से अधिक उम्र के बच्चों को भी टू-व्हीलर पर पहनना पड़ेगा हेलमेट
उसमें कहा गया है, ‘‘यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले को परिवहन प्राधिकरण से ‘रिफ्रेशर कोर्स’ करना होगा और उसके बाद पास के स्कूल में नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के कम से कम 20 छात्रों को कम से कम दो घंटे सिखाना होगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले को पहले सड़क सुरक्षा पर शिक्षा दी जाएगी फिर उक्त व्यक्ति इसी विषय पर छात्रों को शिक्षा देगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)