बेंगलुरु, 20 अक्टूबर. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks in India) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी तरफ कर्नाटक (Karnataka) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि सूबे में अब चार साल से अधिक उम्र के बच्चों को भी दुपहिया यानि टू-व्हीलर से यात्रा करने के दौरान हेलमेट पहनना पड़ेगा. यह फैसला कर्नाटक राज्य परिवहन विभाग ने लिया हुआ है.
बता दें कि सूबे के परिवहन विभाग के नए नियमों के अनुसार अब टू-व्हीलर वाहन से यात्रा करने वाले सभी लोगों को हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है. जिनकी उम्र 4 साल से अधिक है. इस दौरान जो भी शख्स इन नियमों का पालन नहीं करेगा चालान के साथ उसका ड्राइविंग लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड किया जाएगा. यह भी पढ़ें-Karnataka Bandh Updates: कृषि बिलों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात
ANI का ट्वीट-
As per new directives, helmets are mandatory for all two-wheeler riders who are over four years of age. State govt has imposed a 3-month suspension of driving license along with a penalty in case of violation: State Department of Transport, Karnataka
— ANI (@ANI) October 20, 2020
ज्ञात हो कि रोड हादसे के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने यह फैसला लिया हुआ है. हालांकि यह फैसला कितना कारगर साबित होगा यह तो आने वाले वक्त में साफ हो जाएगा. माना जा रहा है कि कर्नाटक की तरफ अन्य राज्य भी इस फैसले पर विचार कर सकते हैं.