देश की खबरें | पंजाब के मुख्यमंत्री ने 750 ग्रामीण स्टेडियमों के निर्माण की डिजिटल शुरूआत की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, दो अक्टूबर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को राज्य में 750 ग्रामीण स्टेडियमों और खेल के मैदानों के निर्माण कार्य की डिजिटल माध्यम से शुरूआत की ।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि ग्रामीण इलाकों में 750 स्टेडियम का निर्माण 105 करोड़ रुपये की लागत से राज्य सरकार के ग्रामीण बदलाव रणनीति और ‘तंदुरूस्त पंजाब मिशन’ के तहत किया जा रहा है।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: एक्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ, हाथरस मामले में SP-DSP और इंस्पेक्टर सहित कुछ अन्य अधिकारियों को निलंबित करने के दिए निर्देश.

इसमें बताया गया कि सरकार ने 2020-21 में प्रति प्रखंड में कम से कम पांच स्टेडियम के निर्माण का लक्ष्य रखा है।

बयान में मुख्यमंत्री सिंह के हवाले से बताया गया कि इन स्टेडियम से युवकों को अपनी ऊर्जा सकारात्मक तरीके से इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़े | हाथरस गैंगरेप केस में सीएम योगी ने एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया, होगा नार्को टेस्ट: 2 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अमरिंदर सिंह ने कहा कि नये ग्रामीण स्टेडियमों के नाम प्रख्यात खेल हस्तियों के नाम पर रखा जाना चाहिए ताकि युवक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हों।

खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि स्टेडियम से राज्य में खेल ढांचे को मजबूती देने में मदद मिलेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)