छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में आज साइबर पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया.
Chhattisgarh: Chief Minister Bhupesh Baghel inaugurated a state-level cyber police station at police headquarters in Raipur via video conferencing, earlier today. pic.twitter.com/O47Fy2PKmy— ANI (@ANI) October 2, 2020
IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 रनों से दी मात है.
Sunrisers Hyderabad win by 7 runs against Chennai Super Kings in Match 14 of #IPL2020 at Dubai International Cricket Stadium in UAE. pic.twitter.com/ivfnaZxqmS— ANI (@ANI) October 2, 2020
हाथरस गैंगरेप केस में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले दलों और संगठनों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
A case under the Epidemic Act & 51(b) of Disaster Management Act registered against members of many political parties & different NGOs who protested today at Jantar Mantar over #Hathras case & #SushantSinghRajput death case: Delhi Police— ANI (@ANI) October 2, 2020
कोरोना के अंडमान निकोबार में आज 10 नए मरीज पाए गए, जिसके बाद यहां पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 3,858 हो गई. वहीं अब तक 53 लोगों की मौत हुई हैं. जबकि 3,631 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. वहीं एक्टिव केस 174 है.
10 new #COVID19 cases reported in Andaman and Nicobar, taking the total number of cases to 3,858; death toll stands at 53. Total 3,631 patients have recovered so far and there are 174 active cases: Andaman and Nicobar Administration pic.twitter.com/Q5HV2vy7ay— ANI (@ANI) October 2, 2020
महाराष्ट्र सरकार मराठा आरक्षण के पक्ष में हैं. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा सरकार सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर अपनी बात रखेगी.
The state government is in favour of Maratha reservation. The government will present its stand on the issue in the Supreme Court: NCP chief Sharad Pawar. #Maharashtra pic.twitter.com/KdTuuZdFw9— ANI (@ANI) October 2, 2020
गांधी जयंती के अवसर पर संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में स्थित दुनिया की लंबी इमारत बुर्ज खलीफा उनकी छवि से गुलजार हुई.
#WATCH United Arab Emirates: Burj Khalifa illuminated with Mahatma Gandhi's image on the occasion of his birth anniversary. (Video source: Consulate General of India, Dubai) pic.twitter.com/3OTmFjVDyu— ANI (@ANI) October 2, 2020
उत्तर प्रदेश के के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने #कोविड19 टेस्ट करवाया जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें।— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 2, 2020
हाथरस गैंगरेप केस में सीएम योगी ने एसपी, डीएसपी को इंस्पेक्टर सस्पेंड कर दिया है. केस म इन अधिकारियों का नार्को टेस्ट होगा.
#Hathras case- Narco polygraph tests of SP and DSP to also be conducted: UP Chief Minister's Office https://t.co/MMYQhcJIYK— ANI (@ANI) October 2, 2020
In the Hathras case, UP Chief Minister Yogi Adityanath has directed to suspend the SP, DSP, Inspector and some others officials, based on the preliminary investigation report: Chief Minister's Office pic.twitter.com/8vzq0VK3UG— ANI (@ANI) October 2, 2020
पश्चिम बंगाल: कोलकाता का अलीपुर प्राणी उद्यान फिर से खुल गया है, यहां आने वालों लोगों को ऑनलाइन टिकट खरीदना होगा. इसके साथ ही फेस मास्क पहनना और प्रवेश के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग कराना अनिवार्य होगा.
West Bengal: Alipore Zoological Garden in Kolkata reopened for visitors from today.
Ashish Kumar, Director says, "Visitors need to buy tickets online. Face mask is must and thermal screening is being done for all the visitors at the entry." pic.twitter.com/EHSauUriJg— ANI (@ANI) October 2, 2020
हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गुरुवार को रोक लिया गया. सहित 153 नामजद और 50 अन्य लोगों के खिलाफ अपराध 155/2020 धारा 188,269,270 आईपीसी व 3 महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की. वहीं आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मनाई जा रही है. इसी के बीच राहुल गांधी ने महात्मा गांधी जयंती के मौके पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, "मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा. मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं.’ गांधी जयंती की शुभकामनाएं."
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां महात्मा गांधी को नमन किया, इस दौरान यहां पर जयंती के अवसर पर भजन का भी आयोजन किया गया. मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, "हम गांधी जयंती के मौके पर प्यारे बापू को नमन करते हैं. उनके जीवन और महान विचारों से सीखने के लिए बहुत कुछ है. बापू के आदर्श हमें समृद्ध और करुण भारत बनाने में मार्गदर्शन करते रहेंगे."
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश और दुनियाभर में कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में दुनिया में रिकॉर्ड 8,826 लोगों की मौत हुई है. अबतक 3 करोड़ 44 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 10 लाख 27 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 56 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 77 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों में कोरोना मामले और मौत के आंकड़ों में कमी आई है. भारत ही एक मात्र देश है जहां कोरोना महामारी सबसे तेजी से बढ़ रही है.