अन्याय को बढ़ावा देना और नफरत फैलाना BJP के दो सूत्री कार्यक्रम: राहुल गांधी
Rahul Gandhi (Credit- ANI)

रायगढ़, 8 फरवरी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के दो सूत्री कार्यक्रम हैं -अन्याय को बढ़ावा देना और नफरत तथा हिंसा फैलाना. राहुल की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ओडिशा से छत्तीसगढ़ पहुंची, जहां उन्होंने रायगढ़ जिले के रेंगालपाली गांव में एक जनसभा को संबोधित किया. छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए नवंबर 2023 में हुए चुनाव और पार्टी की सत्ता से विदाई के बाद राहुल गांधी का राज्य का यह पहला दौरा है. कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से ताल्लुक रखने वाले परिवार में नहीं हुआ, क्योंकि उनकी जाति ‘घांची’ को गुजरात की भाजपा सरकार ने 2000 में ओबीसी में शामिल किया था.

राहुल गांधी ने कहा कि एक साल पहले, भाजपा के ‘नफरत फैलाने और हिंसा का माहौल बनाने’ के कृत्य के खिलाफ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक (2022-23 में) लगभग 4,000 किलोमीटर की दूरी तय की थी. उन्होंने कहा कि अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा लोगों के न्याय की मंशा के साथ शुरू हुई है. राहुल गांधी ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से खूबसूरत नारा ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’निकला. यह नारा कांग्रेस की विचारधारा को प्रकट करता है. केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘ उन्होंने नफरत की दुकान खोली है और हमने मोहब्बत की दुकान. वे हिंसा का बाजार चलाते हैं, हम अहिंसा की दुकान.’’ यह भी पढ़ें : Bihar Floor Test: बिहार में 12 फरवरी को ‘खेला’ होगा? फ्लोर टेस्ट पर बोले RJD विधायक- ‘राज को राज रहने दीजिए’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘लोगों की मांग पर, हमने यात्रा का दूसरा संस्करण शुरू करने का फैसला किया और इसमें ‘न्याय’ शब्द जोड़ा और इस प्रकार यह ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ है. पहली यात्रा में हमने पाया कि विभिन्न वर्गों, ओं, राज्यों, महिलाओं, किसानों और मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है. अन्याय और नफरत-हिंसा के बीच एक संबंध है. अन्याय के बिना नफरत नहीं फैल सकती.’’