अगले साल के अंत तक पूरी हो सकती है जम्मू्-श्रीनगर राजमार्ग के विस्तार की परियोजना
श्रीनगर राजमार्ग (Photo Credits: Twitter)

जम्मू, 11 जुलाई: कश्मीर को देश के शेष हिस्सों से जोड़ने वाले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तार डेढ़ साल में पूरा कर लिया जाएगा. वित्त आयुक्त (राजस्व) पवन कोतवाल ने कहा कि सड़क पर 8.5 किलोमीटर लंबी बनिहाल-काजीगुंड सुरंग का काम पूरा होने के करीब है और इसे जल्द ही जनता के लिए खोला जाएगा. कोतवाल चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के नोडल अधिकारी भी हैं. राजमार्ग के विस्तार का काम 2011 में शुरू किया गया था और इसे पांच साल में पूरा करने का लक्ष्य था.

इस चार लेन के राजमार्ग के साथ ही यात्रा का समय घटकर आधा रह जाएगा. आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि कोतवाल ने शुक्रवार को बनिहाल और नशरी के बीच चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जो इस राजमार्ग पर सबसे कठिन पट्टी है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बुधवार को आम नागरिकों के लिए खुला, वाहनों को दी जाएगी जाने की अनुमति

वित्त आयुक्त ने चमलवास, नचिलाना, रामसू, सेरी, रामबन, चंदरकोट और दहलवास में भी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को परियोजना के रास्ते में आ रही बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया. काम की गति पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि परियोजना डेढ़ साल में पूरी कर ली जाएगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)