PM Modi Ukraine Visit: जंग के बीच 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे पीएम मोदी, राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की से करेंगे मुलाकात, 30 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री यह पहला दौरा
(Photo Credits ANI, Wikimedia commons)

PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कीव यात्रा से कुछ दिन पहले भारत ने सोमवार को कहा कि वह यूक्रेन संकट का शांतिपूर्ण समाधान तलाशने में योगदान देने को इच्छुक है.मोदी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ वार्ता करने के लिए 23 अगस्त को यूक्रेन की राजधानी की यात्रा करेंगे.

विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारत हमेशा से यूक्रेन में संघर्ष को सुलझाने के लिए कूटनीति और वार्ता की हिमायत करता रहा है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में जारी संघर्ष पर भी चर्चा होगी. लाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत के रूस और यूक्रेन, दोनों देशों के साथ संबंध हैं. यह भी पढ़े: PM Modi Visit Poland: पीएम मोदी 21 अगस्त से पोलैंड दौरे पर, पिछले 45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा

 पीएम मोदी यूक्रेन की यात्रा से पहले पोलैंड जाएंगे:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले बुधवार यानी 21 अगस्त से दो दिवसीय यात्रा पर पोलैंड रहेंगे. प्रधानमंत्री पोलैंड में अपना दौरा ख़त्म कर 23 अगस्त से यूक्रेन की यात्रा रवाना हो जाएंगे. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)