PM Modi On Air India Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, पीएम मोदी ने विमान हादसे की ली जानकारी
PM Modi | X

नयी दिल्ली, 12 जून : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू से बात की और अहमदाबाद हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे की जानकारी ली. अहमदाबाद से गैटविक (ब्रिटेन)) जा रही उड़ान संख्या एआई 171 का बोइंग 787 विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में चालक दल के 12 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे.

नागरिक उड्डयन मंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मोदी ने व्यक्तिगत रूप से नायडू से बात की और अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना की जानकारी ली. कार्यालय के मुताबिक, ‘‘मंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह जमीनी स्तर पर बचाव एवं राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं.’’ एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री ने मंत्री को तत्काल सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है तथा स्थिति के बारे में नियमित रूप से जानकारी देने को कहा है.’’ यह भी पढ़ें : Air India Plane Crash: कार्यक्रम बीच में छोड़ विजयवाड़ा से अहमदाबाद रवाना हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री

इसके अलावा, अधिकारी ने बताया कि सभी संबंधित एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और समन्वित प्रयास जारी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने शाह और नायडू दोनों से अहमदाबाद जाकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि हवाई दुर्घटना से प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए