Draupadi Murmu On Three-Day North-East Tour: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे पर सोमवार को गुवाहाटी पहुंची
Draupadi Murmu Photo Credits: IANS

गुवाहाटी, 15 जनवरी : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पूर्वोत्तर क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के तहत सोमवार को गुवाहाटी पहुंची. वह यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. राष्ट्रपति मुर्मू वायुसेना के विशेष विमान से गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,‘‘महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का आज गुवाहाटी हवाई अड्डे पर स्वागत करने का सम्मान प्राप्त हुआ.

राष्ट्रपति जी क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर आई हैं और वह कार्बी युवा महोत्सव के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगी.’’ मुर्मू भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से मेघालय के तुरा गई और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. वह तुरा स्थित पी ए संगमा स्टेडियम में मेघालय खेलों का भी उद्घाटन करेंगी. राष्ट्रपति पद पर आसीन होने के बाद यह उनका मेघायल का पहला दौरा है.

राष्ट्रपति मुर्मू मंगलवार को तुरा स्थित बालजेक हवाई अड्डे पर स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को संबोधित करेंगे और ऑनलाइन माध्यम से नए एकीकृत प्रशासन परिसर का शिलान्यास करेंगी. राष्ट्रपति मुर्मू मावफलांग में एक सभा को भी संबोधित करेंगी और वस्तुतः उन्नत रोंगजेंग मांगसांग एडोकग्रे रोड और मैरांग रानीगोडाउन अजरा रोड का उद्घाटन करेंगी.

वह साथ ही शिलांग पीक रोपवे और कोंगथोंग, मावलिंगोट और कुडेनग्रिम गांवों में पर्यटक आवास की आधारशिला रखेंगी. राष्ट्रपति शाम को शिलांग स्थित राजभवन में मेघालय सरकार द्वारा उनके सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति बुधवार को असम के दीफू के तारालांगसो में कार्बी युवा महोत्सव के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेंगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)