Delhi Storm and Rain: दिल्ली में आंधी-बारिश आने और बिजली कड़कने का पूर्वानुमान, ‘येलो अलर्ट’ जारी

नयी दिल्ली, 4 जून : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को गरज के साथ बारिश एवं आंधी आने और बिजली कड़कने का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येल अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम है. ‘येलो अलर्ट’ इस बात का चेतावनी संकेत है कि मौसम की खराब स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है और इससे दिन-प्रतिदिन की गतिविधियां प्रभावित हो सकती हैं.

आईएमडी ने गरज के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 71 प्रतिशत थी. आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 181 रहा जो वायु गुणवत्ता की मध्यम श्रेणी है. यह भी पढ़ें : Delhi Fire Breaks: दिल्ली के गुड़ मंडी इलाके में स्थित झुग्गियों में लगी भीषण आग, लोगों ने भागकर बचाई जान

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.