मुंबई, छह जनवरी महाराष्ट्र के बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े जबरन वसूली मामले के आरोपी विष्णु चाते की पुलिस हिरासत सोमवार को 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई।
बीड जिले के मसाजोग के सरपंच देशमुख को नौ दिसंबर को कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा पनचक्की परियोजना का संचालन कर रही एक कंपनी से जबरन वसूली के प्रयास का विरोध करने को लेकर अपहृत कर लिया गया था और बाद में प्रताड़ित करने के पश्चात उनकी हत्या कर दी गई थी।
सीआईडी ने अदालत को बताया कि चाते जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और उसने वह मोबाइल फोन छिपा रखा है, जिससे अवाडा कंपनी परियोजना के कर्मचारियों को कॉल की गई थी।
जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि उक्त फोन मुख्य आरोपी वाल्मीक कराड द्वारा इस कंपनी के कर्मियों से बात करने के लिए इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने कहा कि फोन का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि कराड द्वारा फरार रहने के दौरान और आत्मसमर्पण के समय इस्तेमाल एसयूवी को जब्त कर लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल ने जबरन वसूली मामले को देशमुख की हत्या से जोड़ने वाली साजिश के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए डॉ. संभाजी वेबसे और उनकी पत्नी से भी पूछताछ की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)