कोलकाता, 14 अगस्त एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) कप के अभियान से पहले चिर-प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल से मिली हार के बाद मोहन बागान सुपर जायंट्स के कोच युवान फेर्रांडो ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम के अनुभवी खिलाड़ियों को एक-दूसरे के साथ सामंजस्य बैठाने के लिए थोड़ा और समय दिये जाने की जरूरत है. कई बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी के बाद इंडियन सुपर लीग की चैम्पियन टीम शनिवार को डूरंड कप फुटबॉल मैच में ईस्ट बंगाल से 0-1 से हार गयी थी. ईस्ट बंगाल के खिलाफ टीम की यह लगभग चार साल और आठ मैचों के बाद पहली शिकस्त थी. यह भी पढ़ें: एफसी गोवा, नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने 2-2 के रोमांचक मुकाबले में अंक किया साझा
फेर्रांडो ने बुधवार को यहां नेपाल के मच्छिन्द्रा एफसी के खिलाफ होने वाले एएफसी कप प्रारंभिक चरण दो के मैच से पहले कहा, ‘‘ हम अतीत को नहीं बदल सकते, हम सीखने और सुधार करने का प्रयास करते हैं.’’
मोहन बागान की टीम में अनिरुद्ध थापा, सहल अब्दुल समद, आशिक कुरुनियान, लिस्टन कोलाको, मनवीर सिंह और अनवर अली जैसे राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी हैं. उनके पास जेसन कमिंग्स, अरमांडो सादिकु, दिमित्री पेट्राटोस और ह्यूगो बाउमोस जैसे विदेशों के अनुभवी खिलाड़ी भी है.
टीम के रूप में ये खिलाड़ी हालांकि सामंजस्य बैठाने में सफल नहीं रहे है। डूरंड कप के शुरूआती तीन मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.
फेर्रांडो ने कहा, ‘‘ कमिंग्स, आरमांडो जैसे खिलाड़ी पिछले सप्ताह ही टीम से जुड़े है। उन्हें अनुकूलन के लिए समय चाहिए। मैं जानता हूं कि हर कोई कमिंग्स और अरमांडो को लेकर उत्साहित है. खिलाड़ियों को समय की जरूरत है और वे एक टीम की तरह काम करने के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं.
स्पेन से ताल्लुक रखने वाले इस कोच ने कहा, ‘‘ दूसरे देश के खिलाड़ियों के लिए भारत आना कठिन है। यहां मानसिकता, संस्कृति, बहुत सी चीजें बदल जाती हैं। प्रक्रिया पर भरोसा करना और कदम दर कदम आगे बढ़ना जरूरी है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ टीम के खेल में मैच दर मैच सुधार होगा. सबसे महत्वपूर्ण चीज प्रक्रिया है. मुझे यकीन है कि अगले मैच में हमारा प्रदर्शन काफी बेहतर होगा.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)