पेप्सिको का पांच साल में भारत में अपना राजस्व दोगुना करने का लक्ष्य, दो और संयंत्र खोलने की योजना
Photo- X/@PepsiCo & @NestleIndia

नयी दिल्ली, 9 मार्च : पेप्सिको के भारत एवं दक्षिण एशिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जागृत कोटेचा ने कहा है कि कंपनी अगले पांच वर्षों में भारत में अपना राजस्व दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

कंपनी भारत को एक ‘प्रमुख बाजार’ के रूप में देख रही है, जहां वह अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए ‘आक्रामक’ निवेश कर रही है. यह भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने विकास लगरपुरिया गिरोह के वांछित शार्पशूटर को किया गिरफ्तार

कोटेचा ने पीटीआई- के साथ बातचीत में कहा कि भारत पेप्सिको के लिए वैश्विक राजस्व बढ़ाने में ‘वृद्धि का इंजन’ होगा, क्योंकि यह कंपनी के लिए शीर्ष तीन बाजारों में से एक है, जहां वह दहाई अंक की वृद्धि दर्ज कर रही है.