भारतीय प्रत्यक्ष कर विभाग (DGGI) ने कई बड़ी FMCG कंपनियों के खिलाफ कथित तौर पर कम जीएसटी का भुगतान करने के लिए कार्रवाई की है. इन कंपनियों में आईटीसी, प्रताप स्नैक्स और पेप्सिको जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं.
CNBC-TV18 के मुताबिक डीजीजीआई का आरोप है कि इन कंपनियों ने कम जीएसटी दर का भुगतान किया है, जिससे सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. विभाग ने इन कंपनियों को नोटिस जारी कर उनसे कथित जीएसटी चोरी की भरपाई करने के लिए कहा है.
#CNBCTV18Exclusive | DGGI acts against FMCG players like ITC, Prataap Snacks, PepsiCo, source to @TimsyJaipuria pic.twitter.com/zA9YRntIx5
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) March 6, 2024
CNBC-TV18 की खबरों के अनुसार, आईटीसी पर 500 करोड़ रुपये और प्रताप स्नैक्स पर 300 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का आरोप है। हालांकि, पेप्सिको और अन्य कंपनियों पर लगाए गए आरोपों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
यह कार्रवाई उन चिंताओं के बीच हुई है कि कुछ कंपनियां जीएसटी का भुगतान करने से बचने के लिए तरीके अपना रही हैं. इससे सरकार को राजस्व की कमी होती है, जिसका इस्तेमाल सार्वजनिक सेवाओं और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया जाता है.
Source- CNBC-TV18