नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) को लेकर पूरा देश परेशान है. क्योंकि चीन के वुहान (Wuhan) से निकल कर यह महामारी पूरे देश में फ़ैल गई. जो इस समय कोविड-19 के चलते हर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है. चीन हालांकि इस बीमारी से उबार गया था . लेकिन चीन में इन दिनों कोरोना वायरस की दूसरी लहर देखी जा रही है. क्योंकि चीन में एक बार फिर से कोविड-19 के मामले पाए जा रहे हैं. जो चीन सरकार की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि चीन दावा कर रहा था कि चीन ने कोविड-19 की बीमारी को मात दे दिया है.
चीनी मीडिया के अनुसार चीन के बीजिंग से खबर है कि पेप्सीको प्लांट (PepsiCo Plant) में काम करने वाले 8 मजदूर कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद लेज चिप्स के प्लांट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया.खबरों के अनुसार यह प्लांट बीजिंग क्षेत्र के डैक्सिंग जिले में सिवेई रोड इलाके में स्थित है. जहां पर काम करने वाले ये मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस महामारी फैलाने के आरोप में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ परिवाद पत्र दाखिल
कोरोना से PepsiCo Plant के 8 मजदूर पाए गए पॉजिटिव:
The #PepsiCo company in Beijing reports 8 of its employees have been infected with the #coronavirus. They work at the plant that mainly produces #Lays chips: media reports https://t.co/CYtAPtXpDJ pic.twitter.com/rUct9lZ9SX
— Global Times (@globaltimesnews) June 21, 2020
गौरतलब कि इससे पहले गुरुवार को बीजिंग में 21 नए मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद पिछले सात दिनों में यहां कोविड-19 के 158 नए मामले सामने आ चुके थे. वहीं चीन की वजह से ही आज पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 87 लाख के आंकडे को पार कर पहुंच चुका हैं. जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 463,999 हो गई. यह खुलासा विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में किया है.