IPL 2021: अफ्रीकी तेज गेंदबाज का बड़ा बयान, कहा- ऋषभ पंत मैच के दौरान परिस्थिति का अनुमान लगाने में सक्षम
ऋषभ पंत (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

दुबई, 24 सितंबर: ऋषभ पंत के नेतृत्व में सिर्फ एक मैच खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे ने कहा कि वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान की मैच की परिस्थिति का अनुमान लगाने की क्षमता से प्रभावित हुए हैं. मौजूदा समय में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज माने जाने वाले नोर्जे चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र के पहले चरण में टीम का हिस्सा नहीं थे. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुधवार को खेला गया मैच इस सत्र का और पंत की कप्तानी में उनका पहला मुकाबला था. उन्होंने इस मैच में 12 रन देकर दो विकेट झटके थे. नोर्जे ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर यहां कहा, ‘‘ सिर्फ एक मैच के बाद कुछ कहना मुश्किल है. कुल मिलाकर, मैंने जो देखा है, उससे वह खेल को परखने के मामले में अच्छे हैं. वह एक विकेटकीपर भी हैं और चीजों को अलग तरह से देखते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘पंत के पास यह अनुमान लगाने की क्षमता है कि मैच में क्या होने वाला है और एक कप्तान में यह खूबी होना शानदार है.’’ इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ सरल चीजें जैसे क्षेत्ररक्षकों की सही जमावट जरूरी होती है. यह अनुमान लगाना कि क्या होने वाला है, वास्तव में विकेटकीपर के लिए अच्छा है.’’ नोर्जे ने आईपीएल में 151.71 की गति से सबसे तेज गेंद फेंकी है. उनसे जब गेंद की गति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ मैं मैदान पर गेंदबाजी की गति के बारे में नहीं सोचता हूं.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इस दिग्गज खिलाड़ी ने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें

अभ्यास के दौरान हालांकि मैं अपनी ताकत को बढ़ाने पर जोर देता हूं. तेज गति की गेंद ऐसी चीज नहीं है जिसे मैं मैदान पर करना चाहता हूं. मैं खेल के दौरान गेंदबाजी करते समय सिर्फ सही ‘लेंथ’ पर टप्पा करने की कोशिश करता हूं.’’

नयी गेंद से गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीकी जोड़ीदार कैगिसो रबाडा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ रबाडा ने काफी कुछ सीखा है. हम एक-दूसरे के साथ काफी सहज हैं और जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते गए, हमारी एकदूसरे को लेकर समझ बढ़ती गयी.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)