मुंबई, 19 अगस्त. प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज का पार्थिव शरीर बुधवार को अमेरिका के न्यू जर्सी से मुंबई लाया जाएगा. उनके परिवार ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. संगीत के मेवाती घराने से ताल्लुक रखने वाले पंडित जसराज का हृदय गति रुक जाने से अमेरिका के न्यूजर्सी स्थित आवास पर सोमवार को निधन हो गया था. वह 90 वर्ष के थे.
कोरोना वायरस महामारी की वजह से जब भारत में लॉकडाउन की घोषणा की गई तब वह अमेरिका में थे. उन्होंने वहीं रुकने का फैसला किया. बयान के मुताबिक पंडित जसराज का पार्थिव शरीर ले कर विमान 19 अगस्त को मुंबई पहुंचेगा. यह भी पढ़े | Rape Case Against BJP MLA Mahesh Negi: बीजेपी विधायक महेश नेगी पर महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने की पूछताछ.
परिवार के मीडिया समन्वयक प्रतिम शर्मा ने बताया कि पंडित जसराज के पार्थिव शरीर को बृहस्पतिवार को वर्सोवा स्थित उनके आवास पर ‘अंतिम दर्शन’ के लिए रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवन हंस श्मशान भूमि पर किया जाएगा.
शर्मा ने बताया कि शास्त्रीय गायक का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से किया जाएगा और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. पंडित जसराज के परिवार में पत्नी मधुरा, बेटा शारंग देव पंडित और बेटी दुर्गा जसराज हैं। पुत्र और पुत्री दोनों संगीतकार हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)