आशा भोसले की पोती Zanai Bhosle और क्रिकेटर Mohammed Siraj का कैंडिड मोमेंट, रोमांस की अफवाहों को मिला तूल (View Pics)

Zanai Bhosle Mohammed Siraj Viral Moment: आशा भोसले की पोती जनाई भोसले का हाल ही में मुंबई में 23वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, और इस पार्टी की एक कैंडिड तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. तस्वीर में जनाई और भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज गहरे संवाद में मशगूल दिखाई दे रहे हैं, और जनाई की सिराज को देखकर जो नजरें हैं, वो फैंस का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. इस तस्वीर ने रोमांस की अफवाहों को जन्म दिया है, और सोशल मीडिया पर लोग इस रिश्ते को लेकर कयास लगा रहे हैं.

जनाई ने अपने जन्मदिन की कई तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें से यह कैंडिड फोटो सबसे ज्यादा चर्चित हो गई. जनाई ने पोस्ट में लिखा, "23’ done right", लेकिन इस तस्वीर के वायरल होते ही फैंस यह जानने के लिए बेताब हो गए हैं कि क्या यह सिर्फ एक दोस्ताना बातचीत थी या कुछ और.

जनाई भोसले मोहम्मद सिराज वायरल मोमेंट:

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zanai Bhosle💜 (@zanaibhosle)

 

इस जन्मदिन पार्टी में कई सितारे शामिल हुए थे, जिसमें क्रिकेटर, फिल्म और टीवी हस्तियां शामिल थीं. हालांकि, जनाई और मोहम्मद सिराज के बीच का यह पल सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा. अब, सोशल मीडिया पर लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या यह केवल एक दोस्ताना मुलाकात थी या दोनों के बीच कुछ और चल रहा है.