देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में सत्ताधारी बीजेपी (BJP) विधायक महेश नेगी (Mahesh Negi) पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने आज (19 अगस्त) बीजेपी नेता से पूछताछ की है. वहीं विधायक की पत्नी ने भी आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस मामले की छानबीन कर रही है.
देहरादून (Dehradun) में पड़ने वाले नेहरू कॉलोनी पुलिस स्टेशन (Nehru Colony Police Station) के एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने एक महिला की यौन उत्पीड़न की शिकायत के आधार पर बीजेपी विधायक महेश नेगी से पूछताछ की है. हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. उत्तराखंड: सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 200-500 रुपये का जुर्माना
Police have questioned BJP MLA Mahesh Negi on the basis of a complaint of a woman alleging sexual harassment by him. The woman has been made a part of the investigation: SHO Dilbar Singh Negi, Nehru Colony Police Station, Dehradun#Uttarakhand
— ANI (@ANI) August 19, 2020
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, अशोक कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच शुरू कर दी गई है. महिला का आरोप है कि विधायक महेश नेगी ने वर्ष 2016 से उसके साथ नैनीताल, दिल्ली, मसूरी तथा देहरादून समेत कई स्थानों पर दुष्कर्म किया. महिला ने दावा किया कि विधायक से उसकी एक बच्ची भी है और उसका डीएनए टेस्ट कर सच का पता लगाया जा सकता है. महिला ने कहा है कि वह अपनी मां की बीमारी के इलाज के सिलसिले में विधायक से मिली थी.
उधर, विधायक की पत्नी रीता नेगी ने महिला पर अपने पति को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए एक केस दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि महिला उनके पति को बदनाम कर रही है और अपने परिवार के साथ मिलकर पांच करोड़ रुपये मांग रही है.