खेल की खबरें | पाकिस्तान के लंच तक तीन विकेट पर 187 रन

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने दबाव बनाते हुए एक एक विकेट लिया । अगले पांच ओवर में पाकिस्तान को नयी गेंद भी मिल जायेगी ।

लंच के समय शान मसूद 77 रन बनाकर खेल रहे थे जो इंग्लैंड में पिछले 24 साल में खेली गई गेंदों के हिसाब से पाकिस्तान के किसी सलामी बल्लेबाज की सबसे लंबी पारी है ।

यह भी पढ़े | Throw back Thursday: युवराज सिंह ने अपने बचपन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर ताजा की यादें, देखें तस्वीर.

बाबर आजम, असद शफीक और मोहम्मद रिजवान इस सत्र में सिर्फ 48 रन बनाकर आउट हो गए । बाबर की विफलता पाकिस्तान के लिये बड़ा झटका रही जो दिन के पहले ही ओवर में अपने कल के स्कोर 69 रन पर आउट हो गए ।

एंडरसन की गेंद पर उन्होंने पहली स्लिप में जो रूट को कैच थमाया । शफीक सात रन बनाकर ब्रॉड की फुललैंग्थ गेंद पर गलत शॉट खेल बैठक और दूसरी स्लिप में बेन स्टोक्स ने डाइव लगाकर उनका कैच लपका ।

यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: VIVO इस साल आईपीएल का टाइटल प्रायोजक नहीं होगा- BCCI.

रिजवान ने नौ रन बनाये जिन्हें वोक्स ने विकेट के पीछे लपकवाकर पवेलियन भेजा । वोक्स अब तक 28 रन देकर दो विकेट ले चुके हैं ।

इस बीच सुबह 46 रन से आगे खेलते हुए मसूद ने दूसरे ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके लिये उन्होंने 156 गेंद खेली । वह 77 रन तक 225 गेंदों में पहुंचे । उनके साथ गेंदबाज हरफनमौला शादाब खान एक रन बनाकर खेल रहे हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)