नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने गुरूवार यानि आज इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी बचपन की और मौजूदा समय की एक तस्वीर अपलोड की है. इस तस्वीर को अपलोड करते हुए युवराज सिंह ने इसके कैप्शन में लिखा, ' वैसे लगता है कि दाढ़ी को छोड़कर कुछ भी नहीं बदला है! चेहरे पर वही मासूमियत और शालीनता भी. आपको क्या लगता है?
बता दें कि टीम इंडिया में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह को 2017 के बाद से टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला. जिसके बाद उन्होंने टीम में वापसी का इंतजार खत्म करते हुए 10 जून 2019 में सन्यास की घोषणा कर दी. युवराज सिंह ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी की कप्तानी में खेलते हुए साल 2007 T20 वर्ल्ड कप और साल 2011 वर्ल्ड कप की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें- आज ही के दिन युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने लॉर्डस में रचा था इतिहास
बात करें युवराज सिंह के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट मैच खेलते हुए 62 इनिंग्स में 1900 रन बनाए हैं. युवराज सिंह के बल्ले से इस दौरान 3 शतक और 11 अर्धशतक निकले. युवराज का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 169 रन है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने टीम के लिए 304 वनडे मैच खेलते हुए 278 इनिंग्स में 8701 और 58 T20 मैच खेलते हुए 51 इनिंग्स में 1177 रन बनाए हैं.
बल्लेबाजी के अलावा युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में भी अपना अहम योगदान दिया है. युवराज ने टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 9, वनडे में 111 और T20 क्रिकेट में 28 सफलता प्राप्त की है.