पाकिस्तान ने 'संघर्षविराम उल्लंघन' पर भारत के वरिष्ठ राजनयिक को किया तलब
पाकिस्तान का झंडा (Photo Credits: File Image)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) ने मंगलवार को भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया और नियंत्रण रेखा (Line of Control) पर भारतीय सैनिकों द्वारा कथित संघर्षविराम उल्लंघन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने दावा किया कि, अंधाधुंध और बिना उकसावे के गोलीबारी के कारण, नियंत्रण रेखा से सटे जंदरोट सेक्टर में 65 वर्षीय नागरिक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने आरोप लगाया कि भारतीय सुरक्षा बल (Indian Security Force) नियंत्रण रेखा और कार्यकारी सीमा पर आबादी वाले क्षेत्रों को तोप के गोलों, मोर्टार और स्वचालित हथियारों से निशाना बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में कोरोना के मामले 6,000 के पास पहुंचे, इमरान ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढाया

उसने आरोप लगाया कि भारत इस वर्ष अबतक 765 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुका है.