PAK vs SL 2nd Test 2023: दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने श्रीलंका पर 107 रनों की बनाई बढ़त, अब्दुल्लाह शफीक ने लगया शतक
शफीक (Photo Credit: Twitter)

दूसरे दिन बारिश और मैदान गीला होने के कारण सिर्फ 9.5 ओवर का खेल हो पाया था. तीसरे दिन सुबह के सत्र में शफीक ने अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया. लंच के समय वह 137 रन बनाकर खेल रहे थे. शफीक को मैच के पहले दिन 42 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था जब प्रबाथ जयसूर्या ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपका दिया था. उन्होंने अब तक अपनी पारी में 219 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके और तीन छक्के मारे हैं. यह भी पढ़ें: IND Vs WI ODI Series 2023: वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कोहराम मचाते हैं काटें रोहित शर्मा, आंकड़ों पर एक नजर

शफीक ने कप्तान बाबर आजम (39) के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़कर सुबह के सत्र में पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. जयसूर्या ने बाबर को पगबाधा करके इस साझेदारी को तोड़ा. बाबर ने डीआरएस का भी सहारा लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में आया.

शफीक को इसके बाद सऊद शकील के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला. दोनों चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़ चुके हैं. लंच के समय शकील 32 रन बनाकर शफीक का साथ निभा रहे थे. श्रीलंका की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन सिर्फ 166 रन पर सिमट गई थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)